इन सवालों के जवाब देकर ये सेलेब्स बनी थीं World Beauty Queen
जिनका जवाब देकर ये सेलेब्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत पाई…
सुष्मिता सेन ने जवाब दिया था, एक महिला होना ही अपने आप में गॉड का गिफ्ट है। एक बच्चे को जन्म महिला, मां द्वारा ही दिया जाता है। एक महिला में सेयरिगं की खूबी होती है। वो पुरुष को शेयरिंग करना, देखभाल करना और सभी से प्यार करना सीखाती है। यही एक महिला होने का सार है।