इन सवालों के जवाब देकर ये सेलेब्स बनी थीं World Beauty Queen
जिनका जवाब देकर ये सेलेब्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत पाई…
जिनका जवाब देकर ये सेलेब्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत पाई…
- दीया मिर्जा का जवाब था, प्यार, ईमानदारी और दोस्ती।
- निकोल फारिया का जवाब था, सनराइज क्योंकि सूरज को देखकर ही लोगों को ऊर्जा मिलती है और वे अपने पूरे दिन की प्लानिंग करते हैं। नया दिन हमें 24 घंटे देता है, जिसमें हम खुद के लिए और दूसरों के लिए नए-नए काम करते हैं।
- मानुषी छिल्लर ने पूछे गए सवाल का जवाब दिया था, एक मां सबसे सम्मान के योग्य है। मेरी मां मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रही है। मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। उन्हें कैश में सैलरी नहीं, इज्जत और प्यार मिलना चाहिए।